
नीम के फायदेneem

(neem)
नीम के फायदेneem
(neem) नीम एक भारतीय पेंड है ।यह सदियों से भारत के पड़ोसी देशों में भी पाया जाता है। जैसे श्रीलंका नेपाल म्यामार बांग्लादेश आदि। भारतीय औषधि विज्ञान में नीम को बहुत ही महत्ब दिया गया है।नीम को सर्वोच्च औषधि माना गया है। क्योंकि यह स्वाद में भले ही कडबा हो लेकिन इसके पास आपकी हर बीमारी का इलाज है ।नीम का प्रत्येक हिस्सा हमारे लिए औषधि के समान है।जैसे नीम के पत्ते नीम की छाल नीम का फल और नीम का तेल।तो आइए आज हम जाने की हम नीम से क्या क्या लाभ ले सकते हैं
नीम का तेल (neem)
नीम का तेल नीम के फल से तैयार किये जाता है।यह स्वाद में बहुत ही कड़वा होता है। और इसका रंग भूरा होता है।लेकिन इसके बाबजूद भी इसमें औषधि का भंडार पाया जाता है।यदि किसी के बिछु या ततैया काट ले तो तुरंत ही नीम के पत्ते पीस कर लगा देना चाहिए या फिर नीम का तेल भी लगा सकते हैं। इससे जहर आगे नही फैलेगा और तुरंत ही राहत मिल जाएगी।
फोड़े फुंसी में राहत दिलाता है
नीम के अंदर एंटी बैक्टीरियल त्तब पाये जाते हैं जो कि फोड़े फुन्सी हो जाने पर हमें राहत दिलाता है उपयोग विधि -नीम के कुछ पत्तो को पीस लें और पेस्ट जैसा बना लें उसके बाद उस पेस्ट को फोड़े फुंसी बाली जगह पर लगा लें इस पेस्ट को 10 मिनट बाद और सूखने से पहले ठंडे पानी से धो दें। और ऐसा आप दिन में 3 या 4 बार करें।इस से फोड़ा फुंसी में बहुत राहत मिलेगी
एग्ज़ीमा को खत्म करता है(neem)
नीम का तेल हर प्रकार के एग्ज़ीमा पर असरदार औषधि है।यदि आपके शरीर पर कंही भी एग्ज़ीमा के लक्छण दिख रहे हैं।तो आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।हम आपको बता दें कि एलोपैथी में एग्ज़ीमा का इलाज सम्भब तो है।परंतु बहुत लंबा इलाज है।जिसमे 1 माह से लेकर 6 माह तक का समय लग सकता है।और हो सकता है कि इलाज के बाद भी फिर से हो जाए।नीम के तेल का आप की स्किन पर कोई बुरा असर नही पड़ता है।
डेंड्रफ को रोकता है
नीम का तेल सर के डैंड्रफ खत्म करने की भी क्षमता रखता है यदि आप के सर में डैंड्रफ दिखे तो आप समझ लीजिए कि आपके बाल गिरना शुरू हो जाएंगे ऐसे में आप क्या करें पांच बूंद नीम का तेल ले और उसमें 10 बूंद नारियल तेल मिला ले और अपने सर की मालिश करें ध्यान रखें की मालिश बहुत हल्के हाथ से करनी है और मात्र दिन में एक बार 5 मिनट के लिए करनी है ऐसा आप 1 हफ्ते लगातार कर सकते हैं इससे आपके सर का डैंड्रफ खत्म हो जाएगा और आपके सर की स्किन में भी जान आ जाएगी जिस से बालो की जड़ मजबूत हो जाएगी
मुहासे की दवा आयुर्वेदिक
मुंहासे अधिकतर तैलीय त्वचा बालों को परेशान करते हैं ऐसे में आप नीम के पत्तों का बना हुआ फेस पैक चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम के पत्तों का बना फेस पैक मिलाकर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें और थोड़ा पानी भी मिला ले इसके बाद अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं जब सूख जाए तब ठंडे पानी से धो दें इससे चेहरे के मुहासे में राहत मिलेगी एवं चेहरे पर चमक भी आएगी साथ ही झाइयां और छोटे-मोटे दाग धब्बे भी खत्म हो जाएंगे
नीम का तेल चेहरे के मुहासों को रोकने में मददगार होता है।अगर आपके चेहरे पर मुहसो का प्रकोप है ।तो आप रुई पर दो चार बून्द नीम का तेल लें और मुहसो बाली जगह पर लगाएं।इस से मुहासे जल्दी ठीक हो जाएंगे।और मुहसो के इन्फेक्शन का भी खतरा कम होगा।
नीम के फायदे चेहरे के लिए
त्वचा के लिए नीम सर्वोत्तम औषधि मानी गई है नीम के इस्तेमाल से हम अपने त्वचा की अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज कर सकते हैं साथ ही त्वचा को स्वस्थ भी रख सकते हैं नीम की छाल एवं नीम के पत्ते हमारी त्वचा के लिए अच्छी औषधि है जैसे नीम की छाल का फेस पैक और नीम के पत्तों का फेस पैक हमारे चेहरे के लिए उपयोगी होता है हम इनका उपयोग कई तरह से कर सकते हैं जैसे नीम की छाल का फेस पैक गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाइयां खत्म होती हैं साथ नीम के पत्तों का फेस पैक मुल्तानी मिट्टी में लगाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं एवं मुहांसों में भी राहत मिलती है
एलर्जी में नीम के फायदे
यदि आपके शरीर पर किसी तरह की एलर्जी हो गई है तो ऐसे में आप साबुन का इस्तेमाल ना करें तो अच्छा होगा आपको करना क्या है आप को अपने नहाने के पानी में नीम का इस्तेमाल करना है वह कैसे करेंगे हम आपको बताते हैं आप 15 20 नीम के पत्ते थोड़े पानी में उबाल लें फिर वह पानी अपने नहाने के पानी में मिला लें इससे आपके शरीर की हर प्रकार की एलर्जी में राहत मिलेगी और एलर्जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी जैसे की दाद खाज खुजली इन सबके लिए यह प्रक्रिया बहुत फायदेमंद होती है
खुजली में नीम के फायदे
यदि हमारे शरीर पर कहीं खुजली हो जाए तो हमारा पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित रहता है कितना भी चाहे कि ना को चलाएं परंतु हमारा हाथ खुजली वाली जगह पर चला ही जाता है और यह बहुत ही भद्दा लगता है ऐसे में परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको करना यह है की 50 ग्राम नीम का तेल 50 ग्राम नारियल तेल एवं 50 ग्राम कपूर इन तीनों को आपस में अच्छे से मिला ले और आप के जिस हिस्से में खुजली हो गई है या खुजली वाले दाने हो गए हैं उनको पहले अच्छे से साफ करें उसके बाद इस मिश्रण को मां पर अच्छे से लगा ले और लगा रहने दें आपको लगाते ही आराम लगने लगेगा ऐसा दिन में 1 बार करना है आपको दो-तीन दिन में आराम हो जाएगा अर्थात खुजली पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी
दाद का उपाय(neem)
यदि आपके शरीर में कहीं दाद हो गया है तो आप नीम के तेल से दांत को खत्म कर सकते हैं करना यह है कि आप नीम का तेल और कपूर को आपस में अच्छे से मिला ले और दाद वाली जगह पर लगाएं ऐसा आपको दिन में 2 बार करना है इससे आपका 2 से 3 दिन में दर्द खत्म हो जाएगा और ध्यान रखें आपको साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है दाद एक ऐसी बीमारी है जो एक जगह से दूसरी जगह या एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है तो ध्यान रखें कि आप अपना तो लिया किसी और को ना इस्तेमाल करने दें जब तक कि आपका दांत ठीक ना हो जाता
चेहरे के सौंदर्य के लिए फेसपैक
यदि आपके चेहरे पर छोटे छोटे काले धब्बे हो गए हैं झाइयां हो गई हैं या फिर चेहरे की स्किन कुछ मुरझाई हुई दिखाई पड़ती है तो ऐसे में आपके लिए नीम बहुत ही कारगर साबित हो सकता है आपको करना क्या है आप कुछ नीम के पत्ते लें और उन्हें पीस लें इसमें बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी मिला ले और गुलाब जल भी मिला ले इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर एक मोटी परत चला ले और जब यह सूख जाए उसके बाद ठंडे पानी से धो दें ऐसा आप 15 दिन तक कर सकते हैं इससे आपके चेहरे में निखार भी आ जाएगा एवं आपकी त्वचा में नई जान आ जाएगी