Categories
Beauty

पिंपल के दाग हटाने के उपाय

पिंपल  के  दाग  हटाने  के  उपाय

 
दोस्तों अगर आपकी त्वचा स्वस्थ है तो खूबसूरत और आकर्षक दिखती है लेकिन अगर आपकी त्वचा को मुहांसों की नजर लग जाए तो इसकी पूरी रौनक चली जाती है।
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पिंपल से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।  दोस्तों चेहरा इंसान की पहचान होता है और सुंदर स्किन  आप के चेहरे की रौनक और कई गुना बढ़ा देती है।  लेकिन अक्सर उम्र बढ़ने के साथ या खराब जीवनशैली के कारण आपकी स्किन डल पड़ जाती है

क्यों होते हैं मुहासे 

  • त्वचा की कई समस्याएं होती हैं लेकिन  मुंहासे  सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करते हैं।  यही नहीं ठीक होने के बाद भी यह अपने निशान छोड़ जाते हैं।  और त्वचा का आकर्षण  कम कर देते हैं।  ऐसे में त्वचा को विशेष देखभाल देने की जरूरत होती है
  • मुहांसे  त्वचा के सबेशियस ग्लैंड के हार्मोन  के कारण हो जाते हैं सबेशियस ग्रंथि एक तैलीय पदार्थ बनाती है जिसे सीवम  कहा जाता है जो हेयर फलिकल की ओपनिंग के द्वारा त्वचा की सतह पर खुलता है तेल और कोशिकाएं बैक्टीरिया को फॉलिकल की ओपनिंग में विकसित होने का मौका देती है
  • जब यह होता है तो रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल विकसित होते हैं।  कई लोगों में  मुहासे चेहरे के अलावा गर्दन छाती कमर और कंधों पर भी हो जाते हैं।  मुहासे वैसे कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन गंभीर मुहांसों से चेहरे का स्थाई रूप से दाग धब्बे पड़ जाते हैं।

किन लोगों को ज्यादा होते हैं मुहासे

  • दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी त्वचा अलग-अलग कैटेगरी की होती है कुछ की त्वचा बहुत तैलीय होती है जिसे ऑयली स्किन कहते हैं कुछ की नॉर्मल होती है ना ज्यादा शुष्क  ज्यादा तैलीय और कुछ की स्किन बहुत ही ज्यादा शुष्क  होती है जिस एकदम ड्राई स्किन कहते हैं

Beauty tips in hindi

FacebookTwitterEmailPinterestShare