Homemade face pack: for Bridal glow in Hindi
सुंदर दिखना हर किसी का सपना होता है. हर उम्र के लोग चाहते हैं. कि उनका चेहरा चमकदार और सुंदर दिखें परंतु बाहर के प्रदूषण, बदलते मौसम, और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें चेहरे का सौंदर्य बिगाड़ देती हैं.
तो आज हम आपको ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे. जिससे आप अपने रसोई में मौजूद चीजों से अपने सौंदर्य का किस प्रकार ध्यान रख सकते हैं. और किस प्रकार चेहरे को निखार सकते हैं .
दोस्तों चेहरे के लिए फेस पैक अत्यधिक जरूरी होता है. आपकी त्वचा के रोम छिद्रों में से सारी धूल मिट्टी बाहर खींच लेता है. इससे आपके चेहरे में चमक आती है और निखार भी आता है
बढ़ती उम्र चेहरे पर झुर्रियां
बढ़ती उम्र में लोगों के चेहरे पर झुर्रियां काले धब्बे आंखों के नीचे काले धब्बे और छोटे छोटे तिल जैसे निशान दिखाई देने लगते हैं फेस पैक के इस्तेमाल से आप इन समस्याओं से भी निवारण पा सकते हैं.
त्वचा के प्रकार (types of skin)
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं. कि हर किसी की त्वचा एक जैसी नहीं होती है । किसी की अत्यधिक तैलीय त्वचा होती है. तो किसी की अत्यधिक शुष्क और कुछ लोगों की अत्यधिक सेंसिटिव ।इस कारण इन पर अलग-अलग तरह के फेस पैक अच्छा नतीजा देते हैं .
यदि आप एक ही फेस पैक तीनों तरह की त्वचा पर करते हैं. तो उसके फायदे भी हो सकते हैं .और नुकसान भी इसलिए पहले हमें अपनी त्वचा के बारे में जानना है . कि हमारी त्वचा किस तरह की है । उसके बाद ही उस पर face pack का इस्तेमाल करें।आज के इस लेख में हम आपको तीनों तरह की त्वचा के बारे में बताएंगे
1. तैलीय त्वचा (oily skin)
गर्मी का मौसम हो या सर्दी का मौसम आपको ऐसा महसूस होगा कि चेहरे पर तेल लगा लिया है. और गर्मी के मौसम में तो अत्यधिक चेहरे पर तेल आता है आप जब भी अपने हाथों को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपको ऐसा महसूस होगा. जैसे आपके हाथों पर तेल लगा है। ऐसा तब होता है .जब आपकी त्वचा अत्यधिक तैलीय होती है .
2. शुष्क त्वचा (dry skin)
कुछ लोगो की त्वचा अत्यधिक शुष्क होती है। इसकी पहचान ऐसे की जाती है शुष्क त्वचा वाले व्यक्तियों के चेहरे पर हर समय रूखापन दिखाई देगा और ऐसा महसूस होगा जैसे चेहरे की खाल खिंच रही है। यह अत्यधिक शुष्क त्वचा वालों को होता है।
ऐसे व्यक्तियों को सर्दी के मौसम में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सर्दियों के मौसम में त्वचा और भी शुष्क हो जाती है और अगर ख्याल ना रखा जाए तो खाल की ऊपरी परत फटने लगती है। जोकि दरारों के रूप में दिखाई देती है।
3. संवेदनशील त्वचा (SENSITIVE SKIN)
दोस्तों कुछ लोगों की त्वचा इतनी संवेदनशील होती है। की बे अपने चेहरे के सौंदर्य के लिए बाजारू मेकअप या क्रीम को लगा लेते हैं। और कभी कभी उसके विपरीत परिणाम हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जो आपकी संवेदनशील त्वचा पर किसी प्रकार की हानि नहीं करेंगे
तैलीय त्वचा के लिए
मुल्तानी मिट्टी और चंदन पॉउडर (Multani Mitti and wood Powder)
सामग्रीएक चम्मच पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच गुलाब जलइन सब को अच्छी तरह मिला ले और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट जैसा बना ले उसके बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।
और किसी हल्के ब्रश से अपने पूरे चेहरे पर एक मोटी परत चढ़ा ले। यह परत तब तक कढ़ी रहने दें जब तक फेस पैक पूरी प्रकार से सुख ना जाए। उसके बाद ठंडे पानी से फेस पैक को धो दें।
क्या करें
याद रखें की चेहरे को सूखने के लिए चेहरे को रगड़ें नहींयह फेस पैक आप हफ्ते में 3 से four बार कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे का तेल भी कम होगा और चेहरे पर चमक और निखार भी आ जाएगा
बेसन का फेस पैक (FACE PACK)

सामग्री:- 2 छोटा चम्मच बेसन आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और नींबू
बनाने की विधि:-
हल्दी बेसन को आपस में अच्छी तरह से मिला लें उसके बाद उसमें 10 से 12 नींबू की बूंदें डाल दें और पानी मिलाकर पेस्ट जैसा तैयार कर ले उसके बाद अपने चेहरे को धो लें और इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से धो लें
नोट-
हल्दी और बेसन के face pack का इस्तेमाल आप हर प्रकार की त्वचा पर कर सकते हैं